logo

बैसाखी पर्व पर गंग भेवा बावड़ी गौतम ऋषि आश्रम में मेले के आयोजन का हुआ शुभारंभ और उद्घाटन

विकास नगर के प्राचीन गौतम ऋषि आश्रम गंगभेवा बावड़ी में 13 अप्रैल बैसाखी पर्व से 20 अप्रैल तक गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसका की आज विकासनगर के सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करके और भगवान शिव को जलाभिषेक कर के शुभारंभ किया गया प्राचीन काल के गौतम ऋषि आश्रम मे एक बावड़ी है जिसमे मां गंगा की अवरिल धारा विराजमान है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग बैसाखी के पर्व पर स्नान करते हैं पौराणिक काल से इस बावड़ी का एक अलग ही महत्व है कि जैसे कि लोग गंगा जी में हरिद्वार में स्नान करते हैं वैसे ही यहां पर भी स्नान करने से पुण्य का लाभ मिलता है आपको बता दे की इस उद्घाटन कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी संजय मुख्य अतिथि के रूप में और मंदिर के महंत दिगंबर राजगीरी एडवोकेट सुरेंद्र मित्तल नरेश बहुगुणा समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान समाजसेवी सुबोध गोयल और भारत चौहान भारत कालरा देवेंद्र चावला और सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग इस शुभारंभ पर मौजूद रहे।

1
1321 views